ये जो मेरा चश्मा, दिखाए मुझे सच भरा सपना,
सपनों में कोई हो अपना, करे प्यार समझ अपना,
मेरा चश्मा साथ मेरे, पहन जो मेरी पहचान बने,
सदा सचाई की राह दिखाई, झूठ से मुझे बचाए,
अंधकार फ़रेब का जो, रिश्ते में जो मिलावट गहराई,
इस अंधकार भरे रिश्ते में, मुझे मेरी चश्मा काम आई,
मेरे नयन की शोभा, मेरे संग रहे सदा मेरा चश्मा,
जात धर्म से ऊपर, दिखे सिर्फ़ प्यार मेरे चश्मा से,
कुणाल कुमार