मेरा सपना, मेरा अपना,
बाँटू ना कभी किसी से,
सपने में जी लू एक जीवन प्यारा,
हो किसी फ़िल्म सा जीवन न्यारा,
कभी मिले ख़ुशी, तो कभी ग़म सारा,
मिले धोखा अनेक, कभी संग हो नेक,
कभी बनु नायक, कभी बनु खलनायक,
कभी साथ हो मेरी जीवन की मल्लिका,
कभी बनु नेता महान, कभी लगूँ व्यापारी समान,
कभी निरभ सा चोर बन, कब मोदी सा बनु महान.
कुणाल कुमार