क्यू दूर हो, ख़फ़ा हो मुझसे,
क्यू भूल गयी, छोड़ कर मुझे,
क्यू भूल गयी, बीते वो लम्हे,
क्यू चली गयी, दिल तोड़ कर,
क्यूँ ना सोची, मेरे प्यार को,
क्यों साथ ना दी, हर कदम पर,
क्यूँ दिल तोड़ा , मेरे दर्द को भूल,
क्यों नहीं दिया, साथ सदा मेरा,
क्यों तुमने सोचा, भूल जाऊँ तुझे,
क्यों नहीं सोचा, संग रहु मैं तेरे,
क्यों नहीं समझा, मेरे समझ को,
क्यों नहीं बना, मेरे जीवन का डोर.
कुणाल कुमार