गिटार की कितनी तार, हर तार से निकले मधुर आवाज़,
संग मिल बजे जब ये, बने जीवन की इक मधुर संगीत,
जीवन भी गिटार समान, हर तार इक लम्हा समान,
मिल बने इक सुंदर यादें, बने जीवन की मधुर संगीत,
हर तार मिल बने करे कमाल, एकता की बन ये मिसाल,
अलग अलग से अच्छा, सुंदर लगे जब हो सब संग साथ,
मेरा देश भी गिटार समान, सब धर्म जी रही संग साथ,
मिल सब होकर एक, देश तो दे ये ताक़त बना महान,
कुणाल कुमार