तू कौन है, जिसपर तड़पता है ये दिल मेरा,
मिलन की आस लिए, जी रहा मजबूर सा,
तू कौन है, किसने दिया है ये इजाज़त तुझे,
मेरे दिल को खिलौना बना, तोड़ कर चली गयी,
तू कौन है, तुमने इतना क्यों है रुलाया मुझे,
अश्रु मेरा खून बन, अब जम गए तेरे याद में,
तू कौन है, क्यों तेरी यादें बसा मेरे दिल में,
जुदाई का ग़म, क्यों इतना सता रही है मुझे,
तू कौन है, क्यों ना कभी भूला पाऊँ मैं तुझे,
दिल चीर दिखाऊ तुझे, मेरे प्यार की सच्चाई.
कुणाल कुमार
विरह !!!दुख भरा !
LikeLiked by 1 person