क्या खूब किया तुमने, बढ़िया तेरा तरीक़ा,
मेरे प्यार को तुमने, धो डाला अपने दिल से,
मेरी हर उम्मीद, मेरी दिल की अरमान,
मेरा वो एहसास, है जो सिर्फ़ तेरे लिए,
मेरी हर ख़ुशी जो जूरी है तुमसे, मेरे इस उम्मीद भरे दिल से,
तेरी इस इनकार ने, धो डाला मेरे हर सपने जो देखा दिल से,
पर ग़म नहीं दिल को, मिले हर ग़म को बना लूँ मैं अपनी ख़ुशी,
साथ बिताय वो लम्हे, लिए दिल जी लूँगा मैं अपनी ज़िंदगी हशी ख़ुशी.
के.के.
बहोत सुंदर
LikeLiked by 1 person
धन्यवाद
LikeLike