हर तरफ़ अंधेरा,
खोजे प्यार भरा पल,
लिखने को तक़दीर नया,
देखो ये मेरा भूखा मन,
क्या सच्चा है, क्या है झूठा,
इसकी क्यों मुझे समझ नहीं,
मैंने तो सिर्फ़ प्यार किया तुझसे,
कर दी अपनी सारी ख़ुशी तेरे नाम,
बस ये जानने की हैं सिर्फ़ उम्मीद,
आख़री ख़्वाब हैं ये मेरे जीवन की,
क्या तेरे इस पत्थर दिल में खिला,
इक छोटी कली मेरी प्यार भरी,
क्या नहीं हक़ ये हैं मुझे,
मेरा अहसास जो है तेरे लिए,
तुझे क्या हूँ मैं क़बूल,
या जीना है मुझे तेरे बीन.
के.के.