मेरे दिल का दर्द समझ, आ जा तुम मेरे क़रीब,
मेरी ख़ुशियाँ तुझसे सुरु, ख़त्म हो जब तुम चली दूर,
ओ सुन मेरी जान, अब तुम हो मेरी जीवन की शान,
तेरी चमक ना खोने दूँ, अब तुझे कभी ना मै रोने दूँ,
क्या बन सकता हूँ, मैं कभी तेरी दिल की हर ख़ुशी,
तेरी चाहत में हैं क्या जगह, जो बसा सके मेरे प्यार दिल में,
ओ मेरी प्यारी, हो तुम मेरे सपनो की राजकुमारी,
बस जा तू दिल मेरे, बन कर तुम मेरी घरवाली.
के.के.
Bahut sundar
LikeLiked by 1 person
धन्यवाद
LikeLike