अब जीन नहीं, हो तुमसे जुदा,
तेरे बिना हो गया, मुझे मौत से प्यार,
आसान है समझाना, करो जीवन से प्यार,
समझ कर देखो तुम, मेरी ख़ुशी छीन गयी है यार,
इक बार देखो दिल के आईने से मुझे,
मेरा दर्द खुद बख़ुद दिख जाएगा तुझे,
मेरे जीने का सबब बनकर तुम,
मुझे छोड़ कहती हो जीना खुद के लिए,
जाने दो तुम प्यार की बातें, ना होगा ये तुमसे,
जीना जो खुद के लिए, ये सीखे कोई तुमसे,
इक जीवन जो मिला मुझे, अब हम जी लेंगे उसे,
बन कर तेरा आशिक़, सह लेंगे हर ग़म खुद से,
मेरी हरी दुआ मे तुम हो,, मेरी हर ख़ुशी मे तुम हो,
तुम्हीं हो जीवन मेरी, मेरे जीने का सहारा तुम हो,
चाह कर भी मैं भूल ना पाऊँ, वो बीते हुए पल,
ज़िंदगी की हर ख़ुशी, मिली हैं मुझे बस तुम्हीं से.
के.के.