ओ मेरी ख़ुशी, किधर छुपी हो तुम,
ग़म के साया से, बचा ले मेरी ज़िंदगी,
दे मुझे थोड़ी हँसी, मैं दूँ जीवन की ख़ुशी,
साथ मिलकर यूँ ही, काट ले अपनी ज़िंदगी,
क्या सोच रही हो तुम, क्या बकवास है मेरी बातें,
क्यों लगता हैं तुझे, क्या मुझे प्यार नहीं हैं तुमसे,
ज़रा सोचो मेरी ज़िंदगी, क्यों नग़मे लिखे इतने,
मैंने लिखी अपने दिल की बात, प्यार तुम्हीं से कीं,
क्या मजबूरी हैं मेरी ज़िंदगी, या डर अपना बनाने का,
कही अपना बनाने से, खो ना जाए तेरा अस्तित्व,
भरोसा कर तुम मुझपे, तेरे अस्तित्व ही हैं मेरा कर्तव्य,
ना खोने दूँगा ये सादगी, बने तेरा सम्मान मेरी पहचान.
के.के.
Lovely.
LikeLiked by 1 person
Thanks
LikeLiked by 1 person
I have nominated you for Sunshine Blogger Award. Hope you will accept.
LikeLiked by 2 people
Sure why not 😊
LikeLiked by 1 person
Thanks
LikeLike
By the way what is sunshine blogger.
LikeLike