अपने जीवन पथ पर चलना हैं,
गिरकर फिर से मुझे संभलना हैं,
चाहे जीवन यहाँ ले परीक्षा अनेक,
उठकर मुझे आगे को बढ़ना हैं,
बचपन से सिखा जीवन आसान नहीं,
हर घड़ी जीने के लिए यहाँ लड़ना है,
बिना संघर्ष जीवन का क्या मतलब,
मज़ा तो संघर्ष से जीतकर जीना हैं,
आसान ख़ुशी अब किसे चाहिए,
कर्तव्य कर ख़ुशी सिर्फ़ मुझे चाहिए,
चाहे दुःख और तन्हाई मिले पर,
आसान ख़ुशी मुझे नही चाहिए,
मेरी जीवन ले रहा अनेक परीक्षा,
हर मोड़ पर दुःख और दर्द मैंने देखा,
फिर भी ना घबराया ये मेरा दिल,
हर मोड़ पर ईश्वर ने हमदर्द जो भेजा.
के. के.
Please follow me
LikeLiked by 1 person