तेरी यादें मेरे जीवन का,
जीने का मक़सद बन गयी,
तेरी चाहत से मिली दर्द का दवा,
तेरे दिए साथ की याद बन गयी।
प्यार से दूर जाने तक का सफ़र,
कुछ लोग मतलब की कश्ती में करते हैं,
कुछ उन पलों में बीते समय को,
यादों में गले लगा कर जीते हैं।
शायद उनके जीवन के सफ़र में,
मेरा जगह कुछ था ही नहीं,
साथ तेरा तो ना मिला मुझे,
पर यादें छोड़ गयी तुम मेरे लिए।
कुणाल कुमार ।
Insta: @madhu.kosh
Telegram: https://t.me/madhukosh
Website: https://madhukosh.com