झूठ कितना भी चिल्ला ले,
दिन रात हल्ला मचा ले,
सच को झूठ का जामा पहना दे,
पर सच को नहीं दफ़ना सकता हैं कोई।
समय की कसौटी पर,
परखा जाएगा सच और झूठ,
सच तो निखर कर वापस आएगा,
पर झूठ वही दम तोड़ जाएगा।
मेरी मानो दो सच का साथ,
क्षणिक दुःख से ना घबराओ इंसान,
क्योंकि झूठ की क्षणिक सुख,
देता है बाद में असीम दुःख।
कुणाल कुमार
बहुत सुंदर।
LikeLiked by 1 person
धन्यवाद
LikeLike
🌷
LikeLiked by 1 person
Khoobsurat..
LikeLiked by 1 person
धन्यवाद
LikeLike
😀🤗😀
LikeLiked by 1 person