कुछ रिश्ते अनमोल होते हैं,
जिसे हम शब्दों की डोर से नहीं बांध पाते,
जहाँ चाहते तो हैं हम उन्हें खुद से बढ़कर,
पर इस रिश्ते को कोई नाम नहीं दे पाते।
चाहते है पुकारूँ आपको अपना बना कर,
अपने जीवन की मंजिल आपको बना लूँ मैं,
अपना बना कर एक नाम दूँ इस रिश्ते को,
पर क्या आप मुझे अपनाने को तैयार है अपने दिल से।
आपकी छवि तो बन गयी हैं अंतरात्मा में मेरे,
आपके अलावा नहीं हैं कोई और दिल में मेरे,
क्या आप मेरे दिल में बस मुझे अपना बना सकती हो,
या दूर जा कर मेरी दर्द की सबब बनना चाहती आप चाहती।
कुणाल कुमार
Insta: @madhu.kosh
Telegram: https://t.me/madhukosh
Website: https://madhukosh.com