दीपावली के इस पावन पर्व में,
आपको मेरी ढेर सारी शुभकामनाएँ,
जगमगाए ख़ुशियों से भरा दीपक,
आपके लिए गए हर एक शुभ कदम पे।
लक्ष्मी का साथ,
लक्ष्मी के साथ हमेशा बनी रहे,
धन और दौलत की कमी,
कभी आपको ना रहे।
आपकी ख़ुशियों की चमक,
सूर्य प्रकाश से भी ज़्यादा तेज निखरे,
और इस प्रकाश की चमक में,
मेरे दूर जाने का दर्द आपको कभी ना दिखे।
कुणाल कुमार
Insta: @madhu.kosh
Telegram: https://t.me/madhukosh
Website: https://madhukosh.com