तुमने जो नज़र फेरी मुझसे,
मेरी क़िस्मत मुझसे रूठ गयी,
तुमको प्यार से मनाने की चाहत अब,
भावनाओं के समंदर में ना जाने क्यों डूब गयी।
पहले अपनाना फिर रूठ जाना,
और मेरे प्यार को भूल जाना,
शायद हैं मेरी ही कोई भूल,
पर बता तो दो तुम मुझे मेरा क्या हैं क़सूर।
अब तो बस हैं मुझे चुप रहना,
तुम्हारे दिए हर ज़ख़्म को समझना,
बस अब यही बाक़ी हैं मेरे जीवन में,
चुप चाप तुम्हारे ख़ुशियों की कामना अपने दिल से करना।
कुणाल कुमार
Insta: @madhu.kosh
Telegram: https://t.me/madhukosh
Website: https://madhukosh.com
Awesome
LikeLiked by 1 person
Thanks
LikeLike