चाहे लेना परे जन्म दोबारा,
चाहूँगा तुझे जितना चाहा हैं मैंने अभी,
पर एक बात समझ लो तुम मेरी,
समझाऊँगा नहीं तुम्हें मैं अपना प्यार कभी।
तुम्हारी कही हर बात से,
दर्द दिल में उठता है,
पर एक बात कहूँ दिल से,
इस दर्द का अहसास भी है मेरे लिए सही।
खोया रहता हूँ मैं तेरे याद में,
बस तुम्हारे दिए गए हर अवसाद में,
बस एक बात चाहता हूँ ऐ मेरी ज़िंदगी,
बस मुस्कुरा दे एक बार मुझपे एक बार दिल से।
कुणाल कुमार
Insta: @madhu.kosh
Telegram: https://t.me/madhukosh
Website: https://madhukosh.com