लोग दूरी मिलो में नापते है,
मैंने तो आपसे दूरी साँसों से नापी है,
आपसे दूरी सिर्फ़ कहने को था,
आप तो मेरे साँसों में बस चुकी है।
वचन से बंधा हूँ,
बोलूँगा मैं कुछ नहीं,
पर प्यार तो सिर्फ़ आपसे की है,
और शायद आपसे ही करता रहूँगा।
अब पास नहीं आऊँगा मैं,
नहीं तो लोग क्या कहेंगे,
मुझे लोगों से डर नहीं लगता कोई,
पर आपके सोच में खोट मंज़ूर नहीं।
कुणाल कुमार
Insta: @madhu.kosh
Telegram: https://t.me/madhukosh
Website: https://madhukosh.com