कुछ लोग है,
जिनसे बनती है ज़िंदगी,
उनके पास आने से मिलती हैं ख़ुशी,
और दूर जाने से अश्रु हैं बह निकलती।
समझ से दूर,
अहसास से परे,
अपने ही सोच में डूबे हुए,
वो जी रहे है अपनी ज़िंदगी।
क्या ख़याल नहीं आया कभी,
या अहसास नहीं हुआ उन्हें मेरे तड़प की,
चल दिए मुँह मोड़ कर यूँ ही,
जब चाहत थी मेरे दिल में और बढ़ने लगी।
ये तो कड़वी सच्चाई है,
मेरे क़िस्मत में प्यार नहीं सिर्फ़ जुदाई है,
संग जीने की क़समें खाता हुआ दिल में,
दो कदम साथ नहीं चल पाया उनके कभी।
कुणाल कुमार
Insta: @madhu.kosh
Telegram: https://t.me/madhukosh
Website: https://madhukosh.com
Aaj kal virah ??
LikeLiked by 1 person
विरह तो एक सोच हैं,
जो करते है क्षणिक प्यार,
दिल से जो प्यार करते है,
उन्हें विरह से भी होता है लगाव।
LikeLiked by 1 person
Ye bhi sahi kahe sir….👌🏻
LikeLiked by 1 person
Welcome sir and thanks for giving me topic .. pls do read my new post विरह https://madhukosh.com/2020/12/29/विरह/
LikeLike